सलाम लखनऊ संस्था ने यूपी का पहला कोरोना योद्धा समाज सेवा रत्न सम्मान हैंड टू हैंड दिया


-सलाम लखनऊ संस्था ने ज़रूरत मन्दों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को समाज सेवा रत्न सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया–


संस्था सलाम लखनऊ आईना ए सक़ाफत दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर मुख्तार-


-लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीन चरणों में अलग अलग सभी विभूतियों को सम्मानित किया–


लखनऊ, 24 मई 2020, सलाम लखनऊ संस्था ने ज़रूरतमन्दों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को समाज सेवा रत्न सम्मान 2020 से किया सम्मानित, लखनऊ राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ आईना ए सक़ाफत दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाइटी ने ऑन लाइन कोरोना वैरीयरस ऑफ अवध समाज सेवा रत्न सम्मान 2020 से उन योद्धाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने लॉकडाउन के चलते मजबूर ज़रूरत मन्द, ग़रीबों, मज़दूरों की बिना भेदभाव के अपनी जान जोख़िम में डाल कर दिन रात सेवा करने और उनके राशन से लेकर ख़ाना, पानी, दवा के साथ साथ उनकी ज़रूरत का सामान उन तक पहुंचाने का काम किया है, साथ ही सभी को कोरोना वाॅयरस से सतर्क रहने और उन्हें जागरूक करने का प्रयास भी किया है, इनके सेवा भाव को देखकर नगर के बहुत से लोग प्रेरित होकर ज़रूरत मन्दों की सेवा के लिए निस्वार्थ आगे बढ़ कर आए, 


-बिना भेदभाव के इन योद्धाओं ने ग़रीब ज़रूरत मन्दों के अलावा भी उन तक मदद पहुंचाई..


इन योद्धाओं ने ग़रीब ज़रूरत मन्दों के अलावा पुलिस कर्मियों, हॉस्पिटल के बीमारों तीमार दरों, सफ़ाई कर्मियों, झुग्गियों, बस्तियों में रहने वालों फुटपाथ पर सोने वालों तक बिना भेदभाव के उन तक मदद पहुंचाने का काम किया, और इंसानियत की एक मिसाल पेश की है, ये सम्मान संस्था ने लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑन लाइन तीन चरणों में अलग अलग सभी विभूतियों को सम्मानित किया, विभूतियों और मेहमानों के साथ सम्मान को एडिटिंग द्वारा एडिट करके एक तस्वीर में सजाया गया,


-इन कोरोना योद्धाओं को समाज सेवा रत्न सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया..


 समाज सेवा रत्न सम्मान के अतिथियों के रूप में अध्यक्षता सय्यद सूफ़ी इज़हार अली, मुख्य अतिथि सय्यद रफ़त रिज़वी, अतिविशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा (अन्नू), गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ उमंग खन्ना, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ सलीम अहमद अलग अलग चरणों में उपस्थित रहे सम्मानित विभूतियों यानी कोरोना योद्धा बलबीर सिंह मान, कुदरत उल्ला ख़ान, इमरान क़ुरैशी, मोइनु इस्लाम सूफ़ी बस्तवी, सिराजुद्दीन सैफ, रितु राज रस्तोगी, अब्दुल वहीद, ज़ुबैर अहमद, रफ़ी ख़ान, नबील अहमद, अहसन रईस, राजेश जयसवाल, सोहेल ख़ान, अख़्तर अंसारी, मो. मेहताब, अमर चौधरी, शफी ख़ान, नौशाद अली राहत, व फैज अहमद को समाज सेवा रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया सम्मानित विभूतियों को, स्मृति चिन्ह, मास्क और सैनीटाईज़र देकर सम्मानित किया गया।


-जो इंसान बिना किसी भेदभाव के मनुष्य की मदद करता है वही इन्सान है, धर्म हमें मानवता और मानव सेवा सिखाता है..


ऑन लाइन संचालन संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख़्तार ने किया कार्यक्रम अध्यक्ष सूफ़ी सय्यद इज़हार अली ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है मुख्य अतिथि सय्यद रफ़त रिज़वी ने कहा कि जो आदमी बिना किसी भेदभाव के मनुष्य की मदद करता है वही इन्सान है और हम में वो ही बेहतर है, अतिविशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा अन्नू ने कहा कि धर्म हमें मानवता और मानव सेवा ही सिखाता है, गेस्ट ऑफ आॅनर डॉ उमंग खन्ना ने कहा कि जिस इन्सान से लोगों को लाभ हो और हानि न पहुंचे वो मनुष्य भी अच्छा और उसका धर्म भी अच्छा है, गेस्ट ऑफ आॅनर सलीम अहमद ने कहा कि ईश्वर धरती पर उतर के किसी को कुछ देने नहीं आता लेकिन वही इन्सान को इन्सान की मदद का ज़रिया बनाता है, संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख़्तार ने अन्त में सब का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि अतिथियों और सम्मानित विभूतियों का सम्मान करते हुए संस्था अपने आप में बहुत गर्व महसूस कर रही है ईश्वर आप को इन्सानों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करने का हौसला और बल प्रदान करे तथा आप के भविष्य को उज्वल करे।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी