युवक के खाते का विवरण पूंछकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाली गई कुल 99,998/ रुपए की धनिराशि को साइबर सेल रायबरेली द्वारा खाते में वापस कराया गया
रायबरेली ब्यूरो
दिनांक 7 मई 2020 को शिकायतकर्ता श्री आनंद कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय श्री जंग बहादुर श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पोस्ट अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली के निवासी हैं ।
थाना स्थानीय पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से संबंधित एटीएम/ खाता संख्या/ पिन कोड आदि पूछ कर दिनांक 7 मई, 2020 को धोखाधड़ी करके कुल 99 ,998 रुपए निकाल लिए ।इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 225/ 2020 धारा 66 डी प्रौद्योगिक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु साइबर सेल पुलिस कार्यालय को अग्रेषित किया गया था। रायबरेली के कुशल पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्निल ममगई के निर्देश में प्रभारी साइबर सेल श्रीमती रेखा सिंह व टीम द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 12 /05/2020 से दिनांक 20/05/2020 तक शिकायतकर्ता के खाते में कुल 99 ,998 वापस प्राप्त हुई हैं ।शिकायतकर्ता श्री आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायबरेली पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया गया है,कि उनके द्वारा की गई अथक प्रयासों से ही यह धन प्राप्त हुआ है ।साइबर सेल में प्रमुख रूप से निरीक्षक श्रीमती रेखा सिंह प्रभारी साइबर सेल रायबरेली ,उप निरीक्षक श्रीमती रेखा दुबे साइबर सेल रायबरेली, महिला आरक्षी श्रीमती चेतना सिंह रायबरेली, महिला आरक्षी कुमारी सरिता विश्वकर्मा रायबरेली, आरक्षी शिव शंकर मिश्रा साइबर सेल रायबरेली की श्री श्रीवास्तव ने जमकर सराहना की और इन कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों के प्रयासों से ही यह धनराशि वापस उन्हें मिली है ऐसा उन्होंने बताया।
रायबरेली से अनुज मौर्य की रिपोर्ट