रायबरेली में तीन और कोरीना पाजिटिव , कुल संख्या बढ़ कर 61 हुई


 


रायबरेली में तीन और कोरीना पाजिटिव , कुल संख्या बढ़ कर 61 हुई ।



 रायबरेली, 22 मई - उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई,जिसमें 47 मरीज ठीक हो गये जबकि एक की मृत्यु हो गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव मिले है। संक्रमित तीनों प्रवासी हैं और हाल ही में यहां आये थे। ये खीरों, हरचंदपुर,और डलमऊ क्षेत्र के रहने वाले है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ रहने वाले 15 लोगों को भी क्वारंटाइन कराया गया है। एक कोरोना के मरीज को लोक बन्धु चिकित्सालय लखनऊ रेफर किया गया है। जिले में 61 संक्रमितों में से 47 ठीक हो गये जबकि एक की मृत्यु हो गई और अभी 13 कोरोना एक्टिव है।



त्रिलोकी नाथ
  रायबरेली