पूजा बेजुबान जानवरो की बन गई मददगार


 


पूजा बेजुबान जानवरो की बन गई मददगार



फतेहपुर 30 अप्रैल से चल रहे लॉक डाउन के मौके पर एक ओट जहा समाजसेवी गरीबो के बीच राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं।वही कुछ ऐसी समाजसेवी है जो शहर में घूम रहे बेजुबान जानवरो को रोज खाने पीने का इंतजाम करने में जुट गए हैं जिससे बेजुबान जानवरो ने राहत की सांस ली शहर क्षेत्र के विभिन इलाको में पिछले काफी समय से वितरण कर रहे।बेजुबान जानवरों का ख्याल करने के लिये मानवाधिकार उपभोक्ता फोरम की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष पूजा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ इस कार्य को अंजाम शुरू कर दिया।शहर के विभिन इलाको में घूमे वाले मवेशियों खोज कर उन्हें खाने का इंतजाम करना हर रोज इनकी नियत का अनोखा कार्य बन गया ।एक ओर जहा कड़ी परिश्रम के बाद इन अन्ना मवेशियों के लिए उन्हें खाने पीने की सामग्री एकत्रित करनी पड़ती है वही दूसरी ओर उन्हें खोज कर हर रोज खिलाना भी उनके नियति दिनचर्या में बन गया है। इनके साथ ही इस कार्य मे उनकी पूरी टीम कन्धे से कंधा मिला कर चलने में ।लगी हुई ।मानवाधिकार उपभोक्ता फोरम यह पहल यह चर्चा का विषय बनी हुई है और सरकारी तंत्र से लेकर आम नागरिक तक सुर्खियों में है


फतेहपुर सवांददाता तौफ़ीक़ अहमद के साथ शहर सवांददाता मो0 तनवीर की रिपोर्ट