पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा टीम 24x7

 


 


पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा टीम 24x7


रायबरेली


"पँचशील-अन्न-बैंक" मोबाइल सेवा रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संयोजन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से लॉक डाउन के प्रारंभ से निरन्तर दिन-रात  ग़रीब, असहाय,वृद्धा,रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को चिन्हित कर रायबरेली शहर में घूम-घूम कर ज़रूरतमन्दों को सूखा राशन में आटा, अरहर दाल, चावल, नमक, मसाला,तेल, सोयाबीन,आलू व प्याज उपलब्ध करा रही हैं।
 लाकडाउन -२ के 19 वे दिन  आज ३ मई स्वतंत्र पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर शहर के बरगद चौराहा ,मुंशीगंज औघड़ आश्रम के आसपास ,सई नदी रेलवे लाइन किनारे , अमेठी ,परशदेपुर, लालगंज, राही, आदि कई स्थानों से आकर दिहाड़ी मजदूरी, रिक्शा चलाकर कामगारो ,घरेलू कामकाज करने वाली महिलाओं,बिना राशनकार्ड वाले पात्र करीब 40  परिवारों के मुखिया को पंचशील अन्न बैंक मोबाइल सेवा के वालेंटियर्स राजन, बुद्ध प्रिय,कु०सिमरन चंद्रा, राजेंद्र बौद्ध, आदि लोगों के साथ कबीर न्यूज की ब्यूरो चीफ नीलम भारती, इंडिया नाऊ-24, सूर्या न्यूज, के ब्यूरो चीफ सतयेश गौतम जी के विशेष सहयोग से"अन्न दान" कर राशन किट मुहैया कराया । साथ ही में डा० अम्बेडकर बुद्ध बिहार बालापुर के अध्यक्ष चंदशेखर बौद्ध जी के सहयोग से बस्ती में रहने वालो एवं रास्ते में बिना मास्क के चलने वाले लोगों को राजेन्द्र बौद्ध की मदद से  लगभग २०० व्यक्तियों को मास्क वितरण भी किया गया।
आज के अंशदानकर्ता में प्रदीप दिवाकर ,शोभाशरण, अमीत कुमार व अशोक कुमार पटेल रहे।


"पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा टीम 24x7 निःस्वार्थ सेवाभाव से समर्पित 


                  प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ
                 संवाददाता रायबरेली