पंचशील -अन्न -बैक मोबाइल सेवा से निरन्तर गरीबों असहायों की मदद ।

"पंचशील -अन्न -बैक मोबाइल सेवा से निरन्तर गरीबों असहायों की मदद ।


रायबरेली


पँचशील-अन्न-बैंक" मोबाइल सेवा रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संयोजन में सहयोगी सामाजिक संगठनों की मदद लेते हुए लॉक डाउन के प्रारंभ से निरन्तर ग़रीब, असहाय, वृद्धा,रिक्शाचालक दिहाड़ी मजदूर व अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को चिन्हित कर रायबरेली शहर में घूम-घूम कर ज़रूरतमन्दों को सूखा राशन में आटा, अरहर दाल, चावल, नमक, मसाला,तेल, सोयाबीन,आलू व प्याज उपलब्ध करा रही हैं। 
1मई-मज़दूर दिवस के अवसर पर शहर के घसियारी मण्डी,अम्बेडकर नगर, कांशीराम कालोनी, रेलवे स्टेशन, गंगागंज ,धमसीराय का पुरवा, चतुर्भुजपुर बालापुर, डिघिया, मुंशीगंज  में रह-रहे  दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों व सिविल लाइंस स्थित डॉ० आम्बेडकर छात्रावास , आचार्य द्विवेदी स्थिति पाल छात्रावास में रह-रहे छात्रों को राशन मुहैया कराया गया। 
"पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा टीम के राजन, प्रदीप, शिवकुमार, प्रमोद बौद्ध, विजय कन्नौजिया, बी. एल. रावत मंजू अम्बेडकर जी के द्वारा आज पात्रों को चिन्हित कर वितरण कराने में विशेष सहयोग रहा ,वहीं राम प्रसाद बौद्ध, सुनील कुमार जगतपुर रामगढी, डॉ० अरविंद कुमार व छोटे लाल जी के विशेष अंशदान से राशन मुहैया कराया गया।


                 प्रेमचन्द भारती वरिष्ठ           
                 संवाददाता रायबरेली