कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले को छोड़कर पूरे राज्य में फैल चुका


कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले को छोड़कर पूरे राज्य में फैल चुका


कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले को छोड़कर पूरे राज्य में फैल चुका है। जैसे ही श्रमिक और कामगारों के लिए दूसरे राज्यों से वापसी का रास्ता राज्य सरकार ने खोला वैसे ही संक्रमितों का विस्तार तेजी से हुआ। चोरी-छिपे भी कई प्रवासी अपने जिलों में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैल रहा है। अब चंदौली जिले को छोड़कर पूरे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं। सोमवार को बलिया और अंबेडकरनगर में भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक यह वायरस 74 जिलों में अपने पांव पसार चुका है।


उत्तर प्रदेश का कोरोना मीटर चलता ही जा रहा है। पहले संक्रमण की चपेट वाले जिलों में जहां आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं इस बीच कोरोना मुक्त घोषित हो चुके जिलों में कोरोना लौट रहा है। सोमवार को ऐसे दो जिले बलिया और अंबेडकरनगर में संक्रमित मिल गए। अब प्रदेश के 75 में से 74 जिले इसकी जद में आ चुके हैं और 109 नए संक्रमितों के साथ प्रदेश का कुल आंकड़ा 3573 पर पहुंच गया। सोमवार को बलिया और अंबेडकरनगर में भी मरीज मिलने के बाद अब यूपी के 74 जिलों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।


पंकज कुमार त्यागी चंदौली सवांददाता