खेत में जानवर जाने से दलित युवक को दौड़ा दौड़ा कर मारा युवक की मौत ,घटना ग्राम/पोस्ट बेला खारा थाना भदोखर :- राजेश कुरील
राही रायबरेली जहां देश में महामारी के चलते हैं लोग अपने-अपने घरों में ठहरे हुए हैं वहीं पर दलितों के साथ हो रहे अत्याचार शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऊंची जाति के खेत मे जानवर चले जाने से नाबालिक रामशंकर पुत्र रामनरेश गौतम व उसके साथियों को गांव के दबंग प्रमोद बाजपेई सिद्धार्थ बाजपेई ने खेत में दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा जिसके चलते नाबालिक रामशंकर की आज दिनांक 4 मई रात मौत हो गई वहीं पर सरकार कि जहां सख्त कानूनी कार्रवाई करने का एलान है वही पुलिस लीपापोती कर लोगों को शांत कर सुलह समझौता कराने में लगी रही यह मामला 27 अप्रैल2020 का था जिसमें एफ आई आर दर्ज तक नहीं की गई ऊंची जाति होने के नाते अपनी पकड़ के चलते एफ आई आर दर्ज नहीं होने दी और समझौते के लिए बात करते रहे कि समझौता कर लो !बहुजन मोमेंट के कई संगठनों के पदाधिकारियों को यह सूचना मिली तो उन्होंने मिलने की बात कही प्रशासन से तो उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के प्रदेश प्रभारी विमल किशोर सावरा विश्व दलित परिषद प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुरील आदि संगठन
प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ
संवाददाता रायबरेली