जोधपुर. जिले के बालेश्वर के कई ट्रक मालिक एवं ग्रामीण रॉयल्टी नाका पर देर रात्रि को बैठे धरने पर


 


जोधपुर. जिले के बालेश्वर के कई ट्रक मालिक एवं ग्रामीण रॉयल्टी नाका पर देर रात्रि को बैठे धरने पर



जोधपुर. जिले के बालेसर मुख्यालय पर शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य उमेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बालेश्वर के कई ट्रक मालिक एवं ग्रामीण रॉयल्टी नाका पर देर रात्रि को धरने पर बैठे।
विधायक मीना कंवर राठौड़ ने बताया कि बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने मनमानी करते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बालेसर में पत्थर खनन कार्य शुरू होने के आदेश के बावजूद पत्थर की खदानों में भरकर आए ट्रकों को रुकवा दिया। गुरुवार शाम करीब पांच बजे से बालेसर में रॉयल्टी नाका पर ट्रक तलाई के लिए लाइनों में खड़े हैं।


उपखंड अधिकारी के खिलाफ शेरगढ़ विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे। कई प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक मीना कंवर राठौड़ ने जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी दी एवं उपखंड अधिकारी के खिलाफ शिकायत की। जिला कलक्टर के आश्वासन के बाद रात्रि बारह बजे बाद विधायक धरने से उठ गई।


आरब समाणी जोधपुर सवांददाता