हिंदू जन सेवा समिति ने कोविड-19 महामारी के चलते प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरण किया


 


हिंदू जन सेवा समिति ने कोविड-19 महामारी के चलते प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरण किया.            


हिंदू जन सेवा समिति ने अन्य  राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की जो श्रमिक अपनी कई दिनों की पदयात्रा करते हुए अपने घरों को जा रहे हैं उन्हें उनके भोजन की व्यवस्था कर रही है समिति के सभी सदस्य तन मन से सेवा और अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं हमारे देश में करो ना महामारी से हालत और खराब होते जा रहे हैं हमारी सरकार और डॉक्टर और पुलिस विभाग नागरिकों की पूर्ण रूप से सेवा भाव से सहयोग कर रहे हैं ऐसे में नागरिकों का भी फर्ज बनता है कि इस बीमारी से लड़ने में सरकार का सहयोग करें इस दौरान आसपास की बस्तियों के लोगों से अपील की गई कि लॉक डॉन में घर से बाहर ना निकले और 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें इस दौरान समिति ने सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया साथ ही आरोग्य सेतु एप की भी जानकारी दी समिति की इस मुहिम में लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रज्वल उपाध्यक्ष आदित्य महासचिव राजन महामंत्री सौरभ संगठन मंत्री अपूर्व कोषाध्यक्ष विशाल संयोजक अमित कार्यकारिणी सदस्य ललित यादव वरुण प्रभाकर सनी अभिनव अनुराग आशुतोष शिवम मुदित आकाश प्रभु दयाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अनिल कुमार काकोरी सवांददाता