गंगा नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन गंगा नदी में तैरता हुआ मिला

 



गंगा नदी में डूबे युवक का शव   दूसरे दिन गंगा नदी में तैरता हुआ मिला


 



सरेनी रायबरेली श्रेणी थाना अंतर्गत पसन खेड़ा मजरे दरियापुर निवासी युवक शुभम कुमार 19 वर्ष का शव दूसरे दिन सिंऔर तारा के पास गंगा नदी में तैरता हुआ मिला शुभम अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को लालपुर ओम घाट गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था स्नान करते समय स्नान करते समय रितिक शुभम गहरे पानी में चले  गए शुभम व रितिक को डूबता देख अन्य साथी शोर मचाने लगे शोर-शराबा सुनकर वहीं पास में एक महिला ने दौड़ कर अपनी साड़ी निकाल कर डूबते हुए रितिक और शुभम की ओर फेंका ऋतिक के हाथ में साड़ी आ गई उसकी जान बच गई तेज बहाव के कारण शुभम को नहीं बचाया जा सका शुभम गहरे पानी में डूब गया गोताखोरों के प्रयास करने पर भी उसका पता नहीं लग सका दूसरे दिन मंगलवार को सिंघार तारा तारा के पास गंगा जी में शुभम का शव तैरता हुआ दिखाई दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर सरेनी थाना प्रभारी ए के विद्यार्थियों गेगासो  चौकी इंचार्ज उमेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे लाश मिलने की सूचना पाकर दरियापुर प्रधान श्री प्रमोद कुमार परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए शव को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया प्रधान प्रमोद कुमार ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था सत्यम शिवम बड़े हैं तथा मुन्नीलाल वराज छोटे हैं माता संगीतावा पिता मनोज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है लाश का अंतिम संस्कार ओम घाट लालपुर में पुलिस व प्रधान की मौजूदगी में किया गया/


 


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता