अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार परिषद व मीडिया की ओर से सभी देशवासियों को तहे दिल से ईद मुबारक


अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार परिषद व मीडिया की ओर से सभी देशवासियों को तहे दिल से ईद मुबारक


अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार परिषद व मीडिया की ओर से सभी देशवासियों को तहे दिल से ईद मुबारक हो एक महिना के रोजा रखने के बाद ईद की खुशियां आती है रोजेदार ताप्ती होई धूप 44 डिग्री की गर्मी व 15 घंटे का रोजा रखा गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जी ने कहा     कोरोना महामारी बीमारी के चलते पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है हिंदुस्तान के मुसलमानों से गुजारिश है कि ईद की नमाज अपने घरों में पढ़े हिंदुस्तान की गवर्मेंट का सहयोग करें । प्रदेस अध्यक्ष तबरेज वारसी (टीलु)ने कहा प्रदेश के मुसलमान भाइयो से गुजारिश है ईद में घरो में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें एक दूसरे से गले न मिले प्रदेश सरकार  के नियमो का पालन करे ताकि कोरोना की जंग से हम और आप जीते । जिला अध्यक्ष तौफ़ीक़ अहमदफतेहपुर के मुसलमान भाइयो से गुजारिश है कि ईद की नमाज घरो मे अदा करे एक दूसरे से ईद न मिले शासन व जिला प्रशासन का सहयोग करें जिले के सभी लोगो को ईद की तहे दिल से मुबारक। जिलाउपाध्यक्ष मो0 तनवीरने कहा कि छेत्र वासियो से अपील है ईद के दिन आप लोग एक दूसरे से न मिल कर बल्कि अपनी फोन से एक दूसरे को मुबारक बाद दे छेत्रीय प्रशासन का सहयोग करें।   


         अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया शहर रिपोटर मो0 तनवीर