अन्नदान इस देश के सृजनकर्ता हमारे मज़दूर भाइयो के नाम 

 अन्नदान इस देश के सृजनकर्ता हमारे मज़दूर भाइयो के नाम #1st_May_International_Labour_day


हँस के हर बोझ ज़माने का उठा लेता हूँ
मैं हूँ मज़दूर मुझे इतनी हिक़ारत से न देख
~ शाहिद कमाल 


"पँचशील-अन्न-बैंक" मोबाइल सेवा रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संयोजन में  #बहुजन सामाजिक संगठन #बहुजन_शक्ति_संघर्ष_वाहिनी, #विश्व_दलित परिषद, #एससी_एसटी_बेसिक_टीचर_वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली एवं आम्बेडकर फुले के अनुयायियों की मदद से लॉक डाउन के प्रारंभ से निरन्तर ग़रीब, असहाय, वृद्धा,रिक्शाचालक दिहाड़ी मजदूर व अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को चिन्हित कर रायबरेली शहर में घूम-घूम कर ज़रूरतमन्दों को सूखा राशन में आटा, अरहर दाल, चावल, नमक, मसाला,तेल, सोयाबीन,आलू व प्याज उपलब्ध करा रही हैं। 
1मई-मज़दूर दिवस के अवसर पर शहर के घसियारी मण्डी,अम्बेडकर नगर, कांशीराम कालोनी, रेलवे कॉलोनी में नवनिर्मित भवनों को बनाने हेतु आये मध्य प्रदेश के झांसी सतना ,व बिहार के सिवान ,गंगागंज ,धमसीराय का पुरवा,देवानंदपुर के करीब 40-50  दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को राशन मुहैया कराया गया। 


"पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा टीम के वालंटियर्स राजन कुमार, प्रदीप कुमार,बुद्धप्रिय गौतम,विजय कन्नौजिया अजीत निर्मल राहुल वर्मा के द्वारा राशन किट तैयार करने में अपना श्रमदान किया। वही  बी. एल. रावत,मंजू अम्बेडकर जी के द्वारा आज पात्रों को चिन्हित कर वितरण कराने में विशेष सहयोग रहा।
 
आज के अंशदानकर्ता के रूप में अमरेश कुमार (एनआईसी), सुनील कुमार देवली,खीरों, व सुनील दत्त जी रहे।


✍....®©.... प्रेम चन्द भरती वरिष्ठ
                    संवाददाता रायबरेली