25 हजार का इनामिया, हिस्ट्रीशीटर बदमाश, लूट व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार-
जनपद-रामपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री शगुन गौतम महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत दिनंाक 30-04-2020 को एसओजी व थाना टाण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम कलईया नंगला की ओर से आ रहे एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति मोटर साईकिल को चकरोड पर गिराकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया तो उसने पीछे मुडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा निकालकर फायर किया। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसको पकड लिया जिसने अपना नाम इस्तकार बताया तथा पुलिस अधीक्षक, रामपुर महोदय द्वारा इसके ऊपर 25 हजार का इनामी घोषित किया गया था, जिसके कब्जे/निशादेही पर थाना स्वार क्षेत्र में हुई लूटी हुई पासबुक व महिला के कानों की दो सोने की बाली तथा थाना टाण्डा क्षेत्र से चोरी हुई अपाचे मोटर साईकिल व 1500 रूपये बरामद हुए तथा एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस तमंचे की नाल में फसा हुआ बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश के अन्य तीन शातिर साथी गुलफाम, सज्जाद, वासिफ को दिनंाक 22-04-2020 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
इस्तकार पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम झुरकझुण्डी थाना टाण्डा, रामपुर। (एच एस-131ए थाना टाण्डा)
बरामदगी-
01-चोरी की एक अपाचे मोटर साईकिल,
02-लूट की एक जोडी सोने की कानों की बाली,
03-लूट के 1500 रूपये,
04-एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक बैंक की पासबुक,
05-अभियुक्त का फर्जी आधार कार्ड जिसमे नाम व पता किसी ओर का था तथा फोटो अभियुक्त इस्तकार का लगा हुआ था।
06-एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर जिन्दा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
घटनाओं का अनावरणः-
01-मु0अ0सं0-19/20 धारा 376/392/411 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर से सम्बंधित पासबुक व महिला की कानों की एक जोडी बाली सोने की बरामद हुई।
02- मु0अ0सं0-171/20 धारा 379/411 भादवि थाना स्वार, रामपुर से सम्बंधित अपाचे मोटर साईकिल व 1500 रूपये बरामद हुए।
03-मु0अ0सं0-027/20 धारा 392 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
04-मु0अ0सं0-008/20 धारा 392 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
05-मु0अ0सं0-131/20 धारा 394 भादवि थाना डिलारी, मुरादाबाद।
06-मु0अ0सं0-023/20 धारा 392 भादवि थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद।
पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह करीब 10 वर्षो से अपराध कर रहा है। करीब 06-07 माह पूर्व वह मुरादाबाद जेल से छूटकर आया है। जेल से छूटने के बाद वह ग्राम सुल्तानपुर पटटी में आकर रहने लगा। दिनंाक 27-01-2020 को अपने साथी वासिफ के साथ मिलकर ग्राम रेकानंगला में एक मोटर साईकिल सवार को लूटा था तथा उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया था। दिनांक 22-04-2020 को इसी लूट की मो0सा0 एचएफ डीलक्स, आधार कार्ड, एक मोबाइल ओप्पो व अन्य कागज एंव नगदी को मेरे साथी गुलफाम, सज्जाद, वासिफ से टाण्डा पुलिस द्वारा बरामद कर ली थी। इसके बाद मैं पुलिस से बचने के लिए कस्बा शेदाबाद जनपद-हाथरस में आलू के गोदाम में काम करने लगा। लाॅकडाउन से पूर्व ग्राम सुल्तानपुर पटटी में आ गया। इसके बाद अपने साथी गुल्फाम व सज्जाद के साथ मिलकर दिनंाक 06-03-2020 को थाना स्वार क्षेत्र से एक व्यक्ति की अपाचे मोटर साईकिल व उसके 05 हजार रूपये, एक मोबाइल फोन चोरी किये थे। इसके बाद दिनंाक 22-04-2020 को पुलिस द्वारा मेरे तीन साथी पकड लिये थे और मैं मौके का फायदा उठाकर थाना स्वार क्षेत्र से लूटी गयी मोटर साईकिल को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद मैने व मेरे एक साथी ने थाना डिलारी, मुरादाबाद क्षेत्र से जलालपुर चैकी के पास से एक मोटर साईकिल सवार दम्पत्ति से पैसे व जेवर लूट थे। करीब ढाई माह पूर्व थाना भगतपुर, मुरादाबाद के ग्राम चुहिंया नंगला से भी एक औरत से पैसे व जेवर लूटे थे। जनवरी 2020 में ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद क्षेत्र से भी एक व्यक्ति से 06 हजार रूपये छीनकर फरार हो गये थे।
इस्तकार पुत्र अफसर अली का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0स0 167/14 धारा 457,380 भादवि थाना हजरतनगर गढी, मुरादाबाद ।
02-मु0अ0स0 168/14 धारा 307,34 भादवि थाना हजरतनगर गढी, मुरादाबाद।
03-मु0अ0स0 169/14 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना हजरतनगर गढी, मुरादाबाद।
04-मु0अ0स0 173/14 धारा 420,413,414 भादवि थाना हजरतनगर गढी, मुरादाबाद।
05-मु0अ0स0 003/2018 धारा 392,411 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
06-मु0अ0स0 533/17 धारा 379 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
07-मु0अ0स0 777/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टाण्डा, रामपुर ।
08-मु0अ0स0 705/17 धारा 392,411 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
09-मु0अ0स0 554/17 धारा 401 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर ।
10-मु0अ0स0 530/17 धारा 380 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
11-मु0अ0स0 049/18 धारा 395,412 भादवि थाना मूण्डापाण्डेय, मुरादाबाद ।
12-मु0अ0स0 054/18 धारा 307 भादवि थाना मूण्डापाण्डेय मुरादाबाद।
13-मु0अ0स0 056/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मूण्डापाण्डेय, मुरादाबाद।
14-मु0अ0स0 240/14 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना हजरत नगा गढी, मुरादाबाद।
15-मु0अ0स0 279/12 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
16-मु0अ0स0 284/12 धारा 398,401,307 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
17-मु0अ0स0 371/15 धारा 398,401 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
18-मु0अ0स0 292/16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
19-मु0अ0स0 366/12 380,411 भादवि थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद।
20-मु0अ0स0 539/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कठघर, मुरादाबाद।
21-मु0अ0स0 266/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 थाना टाण्डा, रामपुर।
22-मु0अ0स0 019/20 धारा 392,376/411 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
23-मु0अ0स0 131/20 394,411 भादवि थाना डिलारी, मुरादाबाद।
24-मु0अ0स0 091/20 धारा 307,413,414,420,467,468,471,398,401 भादवि थाना टाण्डा, रामपुर।
25- मु0अ0सं0-171/20 धारा 379/411 भादवि थाना स्वार, रामपुर।
26-मु0अ0सं0-27/20 धारा 392 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
27-मु0अ0सं0-08/20 धारा 392 भादवि थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
28-मु0अ0सं0-23/20 धारा 392 भादवि थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद।
कार्यवाही:-
मु0अ0सं0-107/20 धारा 307/413/414/420/467/468/471/411 भादवि।
मु0अ0सं0-108/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम -
01-श्री माधो सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा, रामपुर मय टीम।
02-श्री वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी, रामपुर मय टीम।
03-श्री रिहान खान प्रभारी सर्विलांस, सैल, रामपुर मय टीम।
04-उ0नि0 श्री पंकज चैधरी स्वाट टीम, रामपुर।
05-उ0नि0 श्री सुरेशचन्द थाना टाण्डा, रामपुर।
नोट-श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री शगुन गौतम महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 10,000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।
गजेंद्र सिंह रामपुर टांडा सवांददाता