यूपी में बीजेपी नेताओं ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, कराया क्रिकेट मैच का आयोजन


-कोरोना संकट के कारण देश में है लॉकडाउन, बीजेपी नेता ने लॉकडाउन में कराया क्रिकेट मैच..



-पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया..


लखनऊउत्तर प्रदेश, बाराबंकी, 22 अप्रैल 2020, कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू है, लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन कराने का मामला सामने आया है, वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है, वहीं हर दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं, इसी क्रम में बीजेपी नेताओं ने क्रिकेट मैच का आयोजन कर अपनी धमक का फायदा उठाते हुए लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया, क्रिकेट मैच का आयोजन कर खूब चौकों-छक्कों का मजा लिया, इस मैच को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग भी शामिल हुए।


-पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया..


घटना बाराबंकी के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव की है. जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जरिए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, हालांकि क्रिकेट मैच का आयोजन नेताओं को महंगा पड़ गया और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है, पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


9 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया..


दरअसल बाराबंकी के पानापुर गांव में पूरे डलई ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह का परिवार रहता है, ये सभी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के सदस्य हैं, मुकदमे में नामजद सुधीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर, भूमाफिया और बीजेपी के नेता भी हैं. पिछली विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार भी थे।
इसके अलावा मुकदमे में नामजद जालिम सिंह, प्रभाकर सिंह, अनिकेत सिंह, राजपाल सिंह, रमाकांत गुप्ता, कुलदीप सिंह, सन्नी सिंह, बीजेपी नेता सुधीर सिंह समेत 9 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,


कई धाराओं में केस दर्ज..पुलिस के मुताबिक जब इस मैच की सूचना टिकैतनगर पुलिस को लगी तो डायल 112 मौके पर आई और क्रिकेट मैच के आयोजन को रुकवाया, साथ ही धारा 51 B, 269, 188 वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत 9 लोगों और 15-20 अन्य को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि टिकैतनगर के पानापुर गांव में प्रभाकर सिंह के जरिए 15-20 लोगों को इकट्ठा कर क्रिकेट मैच करवाया जा रहा था, जांच में सही पाया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी