यूनिक समाज सेवा संस्थान आलापुर कुंडा प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा राशन किट का वितरण.....

यूनिक समाज सेवा संस्थान आलापुर कुंडा प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा राशन किट का वितरण.....


आलापुर (प्रतापगढ़) - सेवा को अपना धर्म मानकर लोगों की सेवा प्रतिदिन की जा रही है। यूनिक समाज संस्थान द्वारा आपातकाल स्थिति में जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहयोग तथा मदद किया जा रहा है। एक खुशहाल समाज के सपने के संकल्प साथियों ने समाज संतान आलापुर विगत 3 वर्ष से समाज सेवा और समाज को नई दिशा की तरफ ले जाने के लिए प्रयास लगातार किए जा रहे है। समाज के लिए यह संकट के समय अत्यंत जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। जहां पीएम के आवाहन के लाक डाउन टू मे कोरोना जैसी महामारी के चलते लाक डाउन होने की वजह से इस कठिन घड़ी में गरीब असहाय व्यक्तियों को गांव एवं घर जाकर राशन किट एवं मास्क तथा साबुन का वितरण किया गया। जिसमें संस्था के निदेशक श्री लवलेश कुमार, अध्यक्ष राहुल, विनोद, अभिषेक श्रेष्ठ, संतोष, पंकज, बिरेंद्र, चंद्र प्रकाश एवं समस्त यूनिक परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कोरोना जैसी महामारी के इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों एवं निर्धन गरीब असहाय लोगों को राशन किट तथा साबुन एवं मास्क व आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया। वही सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहां है कि, आप सभी लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराएं उसके लिए संस्थान हमेशा आपके साथ है। आप सभी लोग इस महामारी के कठिन दौर में उचित दूरी बनाए रखने के लिए सलाह दी। साथ ही साथ यह भी बताया है कि, कोरोनावायरस यह एक संक्रमण है। यह बीमारी छुआछूत एवं हाथ मिलाने से ज्यादा फैलती है।इसलिए आप लोग अपने ही घरों पर रहेंगे घर के बाहर नहीं निकलेंगे जिससे इस बीमारी से बचा जा सके और यह भी कहा कि आपस में सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें।


 दीपक कुमार की रिपोर्ट