वायरस के सक्रमंण को देख गुटखा के प्रतिबंध बाद भी हो रही विक्री


 


वायरस के सक्रमंण को देख गुटखा के प्रतिबंध बाद भी हो रही विक्री


 


फतेहपुर । राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के सक्रमंण को फैलता देख गुटका पान  मसाला पर प्रतिबंध लगाया  परन्तु कुछ दुकानदारों द्बारा खाद्य सामग्री की दुकान की आड़ में अभी भी अवैध गुटके का गोरखधंधा संचालित कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परमीशन  के दौरान ही खाद्य सामग्री की दुकान संचालित की जाएगी । कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर बैठकर गुटके का काला कारोबार कर रहे है ।  खागा, प्रेमनगर,  हथगाम, खखरेरू, किशनपुर, जहानाबाद, धाता आदि जगहों पर दुगने दामों पर गुटका की बिक्री की जा रही है ।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता