शिक्षक नेता ने लिखा भाव भरा पत्रहईऋ
उत्तर भारत
____उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ__
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
मान्यवर
महोदय कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में आपने सहायता का परिचय देते हुए बेरोजगार कामगारों की अनेक प्रकार से सहायता की अनेक परिवार भुखमरी से भी बचाए गए हैं आपकी उदार दृष्टि आपके कार्यों को इतिहास में अमरत्व प्रदान करेगी आपके उदारता पूर्व पूर्व स्वभाव से उत्साहित होकर निवेदन है कि शिक्षा क्षेत्र में वित्तविहीन कहे जाने वाले अनेक विद्यालयों के शिक्षक जो शिक्षित हैं प्रशिक्षित हैं तथा रोजगार में होते हुए भी उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे ही एक शिक्षक ने अपनी करुणा गाथा मुझे एवं माननीय हेमंत सिंह पुंडीर एमएलसी जी को संबोधित पत्र में लिख भेजी है
ऐसी परिस्थिति में हमारा आपसे निवेदन है कि जिस प्रकार आप ने बेरोजगार कामगारों को सहायता की है उसी भांति वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक के परिवारों को भी उदारता पूर्वक दिए गए अनुदान द्वारा भुखमरी की कगार से बचाने की कृपा करें।
ओमप्रकाश शर्मा
अध्यक्ष
एम०एल०सी०
प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ
संवाददाता, रायबरेली