शान किराना स्टोर की तरफ से वितरित किया गया राशन एवं समस्त आवश्यक सामग्री
जगतपुर-रायबरेली
ग्राम मनोहर गंज में इस लाँँग डाउन से पीड़ित गरीब एवं असहाय निर्धन परिवारों को शान किराना स्टोर मनोहरगंज निकट पानी की टंकी की तरफ से आर्थिक रूप से राशन सामग्री जिसमें आटा चावल दाल तेल गुण चीनी एवं मसाला का निशुल्क वितरण कोतवाल जगतपुर की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें मोहम्मद इमरान मोहम्मद अकबर मोहम्मद इरफान शाहिद खान मोहम्मद सलीम मोहम्मद मुबीन मोहम्मद कयूम डॉक्टर मुदस्सीर एवं समस्त मोहल्ले वासी नई बस्ती के लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से मोहम्मद इरफान वह का सराहनीय योगदान रहा।
सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट