सरेनी पुलिस ने रायबरेली फतेहपुर सीमा को किया सील फोर्स है मुस्तैद


सरेनी पुलिस ने रायबरेली फतेहपुर सीमा को किया सील फोर्स है मुस्तैद


लालगंज रायबरेली विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर जहां देश व प्रदेश सरकारें चिंतित दिख रही हैं वहीं रायबरेली जिला प्रशासन भी कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है जिसके चलते जिला लाख डाउन के दौरान थोड़ी सी भी चूक और अधिकारियों की लापरवाही हुई तो जिले में आफत आने की संभावना है जिले में दो करो ना पार्टी मामले मिलने के बाद प्रशासन और सख्त हो गया है जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने जिले की कमान अपने हाथों में ले ली है सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लखनऊ लालगंज फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेगासो स्थित गंगा पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर दोनों जनपदों के आवागमन को बंद कर दिया है गेगासो चौकी प्रभारी उमेश कुमार यादव ने बताया लाख डाउन के दौरान दोनों जनपदों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है केवल उन्हीं लोगों को इधर से उधर जाने दिया जा रहा है जो पास दिखा रहे हैं और जो खाद्य सामग्री जैसे फल सब्जी वह बीमारी के चलते डॉक्टर के पास दवा लेने जा रहे हैं!


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता