समाजसेवी के द्वारा गरीबों में वितरण किया गया राशन किट
जगतपुर (रायबरेली) - ब्लॉक क्षेत्र के दौलतपुर उण्ड़वा गांव में गरीबों तथा जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया श्री ओमप्रकाश मौर्य जो भावी प्रधान पद के प्रत्याशी हैं उनके द्वारा दी गई कोरोनावायरस के समय लाक डाउन का पूर्ण रुप से पालन हो तथा कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकले इस संकट की घड़ी में सभी लोग अपने ही घरों में रहे। उन व्यक्तियों को जो राशन लेने में असमर्थ है। सबको पूर्ण रूप से आश्वासन दिलाया गया जब तक लाक डाउन चलेगा तब तक हर ग्राम सभा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहने पाएगा, इसलिए हर यथासंभव मदद करने की हम लोगों की पूरी जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूर्ण रूप से हम लोग अलर्ट है। जैसे ही किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो उसकी सूचना हम लोगों तक पहुंचते ही तत्काल उसका समाधान किया जाएगा। सभी ग्राम सभाओं में किसी चीज की परेशानी ना हो इसकी चिंता हम लोग सदैव करते रहते हैं। तथा ग्राम सभाओं की सभी गांवो में लगभग चार- चार जिम्मेदार लोगों को हम लोगों ने जिम्मेदारी दे दी है। कि सभी घर में जाकर उनके हालचाल के बारे में पूछे एवं परेशानी के बारे में जाने जैसे ही किसी व्यक्ति को कोई भी परेशानी होती है तो उन लोगों के माध्यम से हमारे पास तक सूचना दे सकते हैं। और हम लोग तत्काल हर स्तर पर उनकी मदद करने के लिए तैयार हूं हर एक व्यक्ति के प्रति ईमानदारी से निभाऊंगा। घर पर रहे स्वस्थ रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर