समाज में एक समाजसेवी ऐसा भी....

 



समाज में एक समाजसेवी ऐसा भी....


भदोखर (रायबरेली) - कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में बाहर से आए हुए परदेसियों व गांव के श्रमिकों, मजदूरों व गरीबों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, की व्यवस्था करवा रहे हैं। समाजसेवी चंदन सिंह ने बताया है कि लाक डाउन के समय आने वाले हर बाहरी व्यक्ति को चाय नाश्ता पानी व खाने तक की व्यवस्था करवाई जाए रही है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर