रामपुर के मोहल्ला हाता चौराहा पर मुख्य धर्मगुरु /मौलाना/ जनप्रतिनिधि /संभ्रांत लोगों की मीटिंग
आज दिनांक 7.04.2020 को समय 10:30 बजे एस डी एम स्वार, क्षेत्राधिकारी स्वार,प्रभारी निरीक्षक स्वार के द्वारा थाना स्वार अंतर्गत मोहल्ला हाता चौराहा पर मुख्य धर्मगुरु /मौलाना/ जनप्रतिनिधि /संभ्रांत लोगों की मीटिंग ली गई ।जिसमें लॉक डाउन का पालन/ कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए, बाहर से आए हुए किसी रिश्तेदार/परिवार के सदस्य /जमाती, उसकी सूचना तुरंत दें ।एवं उसका चिकित्सा परीक्षण कराएं,उस से दूरी बनाकर रखें, कहीं पर भी लोग इकट्ठा न हो, व्हाट्सएप/ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करें। सब-ए- बारात घर पर ही मनाएं । चिकित्सकों की टीम/ पुलिस प्रशासन को हितेषी समझकर सहयोग करें ।
स्वार दढ़ियाल रामपुर संवाददाता गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट