सराहनीय कार्य
फूल बाग क्षेत्र के पूर्व बा सा पा के पार्षद प्रत्याशी जावेद अहमद अब्बासी ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाएं हाथ
हॉटस्पॉट घोषित किए गए फूल बाग के निवासियों का जीवन हो रहा है पूरी तरह से प्रभावित
सरकारी मदद न पहुंच पाने से यहां के गरीब निवासी भूखे पेट सोने को है मजबूर
क्योंकि फूलबाग का एक बड़ा तबका ऐसा है जिसका जीवन यापन रोजमर्रा की कमाई से चलता है
काम-धंधा पूरी तरह से बंद होने की वजह से यहां के लोगों को जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है
ऐसे में क्षेत्र के पूर्व बा सा पा के पार्षद प्रत्याशी जावेद अहमद अब्बासी में लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
वह निस्वार्थ अपने निजी पैसों से लोगों को भोजन सामग्री के साथ साथ रोजमर्रा की चीजें भी मुहैया करा रहे हैं
पिछले कई दिनों से जावेद अहमद अब्बासी अपने मकान से लोगों को राशन एवं जरूरी सामान वितरित कर रहे हैं
जावेद अहमद अब्बासी जैसे लोगों की वजह से आज मानवता जिंदा है
लखनऊ से इकबाल अहमद की रिपोर्ट