पंचशील महाविद्यालय प्रशासन की ओर से की गई क्वॉरेंटाइन लोगों की भोजन की व्यवस्था

 


पंचशील महाविद्यालय प्रशासन की ओर से की गई क्वॉरेंटाइन लोगों की भोजन की व्यवस्था


रायबरेली-ऊँचाहार
क्वारंटाइन किये गए लोगों के लिए पंचशील एजूकेशनल परिवार की तरफ से "पंचशील किचन" की शुरूआत आज से की गई है।  


"पंचशील महाविद्यालय " इटौरा बुजुर्ग को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें विकासखंड रोहनियां के 250 व्यक्तियों को रखा गया है जिनके लिए भोजन की व्यवस्था आज पंचशील परिवार की ओर से कराया गया। इसके साथ ही अँजलि मौर्य ने क्वारंटाइन किये गए लोगों से निवेदन किया कि एक दूसरे से उचित दूरी बना के रखे। प्रशासन का सहयोग करें। कुछ दिनों की बात है इस विपदा से भी जंग जीत ली जाएगी। मौके पर प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें। साथ ही महाविद्यालय के प्रबंधक बी एन मौर्य ,इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीकांत पांडेय, गुलशन मौर्य,हरिलाल पटेल अंकित मौर्य ने भोजन वितरण में सहयोग किया।
सजग रहें, सुरक्षित रहें।
इस विपदा से उभरने के लिए अपना व अपनों का ख़याल रखें।


मनीष श्रीवास्तव