पंचशील अन्न बैंक संचालित कर शहर में जरूरत मन्दो को अन्नदान

पंचशील अन्न बैंक संचालित कर शहर में जरूरत मन्दो को अन्नदान ।


रायबरेली


Covid19 महामारी लॉक डाउन के दूसरे चरण के प्रथम दिन भी बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन (रायबरेली) के संयुक्त प्रयासों से संचालित  "पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा के वॉलिंटियर्स द्वारा रायबरेली शहर के
एकता विहार, अमरीशपुरी, कृष्णा नगर के गरीब असहाय ,मज़दूर रेहड़ी पटरी वालो को अन्न दान किया गया।


जिससे कि शहर का कोई भी बाशिंदा भूख से बेहाल न हो।अस्तु लॉक डाउन के कारण हो रही हैं परेशानी के चलते "पंचशील अन्न बैंक"  निरन्तर ज़रूरतमन्दों के लिए 24x7 सेवाभाव सेआपके शहर में  समर्पित हैं।


शुभम चौधरी, राजेश कुरील व रोहित कुमार चौधरी द्वारा शह उक्त मोहल्ले में घूम-घूम कर ज़रूरतमन्दों को चिन्हित कर 
वितरित किया गया।


विनय कुमार, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, राजन कुमार, राजीव, राहुल गौतम, बिजय कुमार, अरविंद कुमार जी ने पंचशील अन्न बैंक में अपना अंशदान किया हैं।
जिसके चलते असल ज़रूरतमन्दों के पास खाद्य सामग्री पहुँची हैं।


                 प्रेम चन्द भारती
           वरिष्ठ संवादाता रायबरेली