ऑर्डर देने से भड़के हेड कांस्टेबल ने दरोगा को बीच सड़क डंडों से पीटा, चौकी इंचार्ज बोले पटक दूंगा तो दीवान ने मारा डंडा


-दारोगा ने मुख्य आरक्षी को चेकिंग के निर्देश दिए, निर्देशों को दरकिनार करते हुए मुख्य आरक्षी अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा इसी बात को लेकर हुई कहासुनी व हाथापाई..



-इस गंभीर मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया..


लखनऊउत्तर प्रदेश, 21 अप्रैल 2020, सीतापुर शहर के आरएमपी तिराहे पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार को सीतापुर में एक दारोगा-दीवान में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। वहीं दीवान ने दारोगा को डंडा भी मारा। मामला इतना बढ़ा कि दीवान को सस्पेंड कर दिया गया। घटना की चर्चा पूरे शहर में है। मुख्य आरक्षी ने साथ में तैनात दारोगा के साथ न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि बेंत से उसकी पिटाई भी कर दी। इस गंभीर मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। अभियोजन कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी राम आसरे यादव को लॉकडाउन के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र के आरएमपी तिराहे के पास वाहन चेकिंग की ड्यूटी पर लगाया गया था। यहां पर बतौर सुपर विजन अफसर कोतवाली में तैनात दारोगा रमेश चंद चौहान को भी तैनात किया गया था। यहां से वाहन बराबर निकल रहे थे और मुख्य आरक्षी कुर्सी पर बैठा हुआ था।
दारोगा ने मुख्य आरक्षी को चेकिंग के निर्देश दिए लेकिन दारोगा के निर्देशों को दरकिनार करते हुए मुख्य आरक्षी अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा। इसी बात को लेकर दारोगा व मुख्य आरक्षी में कहासुनी हो गई।


-दारोगा से गाली-गलौज करते हुए बेंत से पीटा..



बातचीत बढ़ने पर मुख्य आरक्षी बौखला गया और अनुशासन की सारी सीमाएं तोड़ते हुए दारोगा से गाली-गलौज करते हुए बेंत से उसकी पिटाई भी कर दी, जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे बैरियर पर एसआइ रमेश चौहान ने वहां बैठे पुलिस कर्मियों से खड़े होने को कहा। ये बात हेड कांस्टेबल रामासरे को नागवार गुजर गई। विवाद हुआ तो चौकी इंचार्ज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने हेड कांस्टेबल को पटक देने की बात कह दी। हाथापाई के बीच हेड कांस्टेबल ने भी चौकी इंचार्ज के डंडा जड़ दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज ने हेड कांस्टेबल रामासरे यादव के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक, इंस्पेक्टर कोतवाली अंबर स‍िंह की रिपोर्ट पर हेड कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित भी कर दिया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज रमेश का कहना है कि कप्तान के निर्देश हैं कि ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहे, यही बात हमने रामासरे से कही थी तो वे उलटे हमसे उलझ गए। बोले, ड्यूटी कर तो रहे हैं ऐसे ही करेंगे जिस पर थोड़ी-बहुत उनसे कहासुनी हो गई।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी