लूडो खेलने के दौरान युवक को आई खांसी तो दोस्त ने मार दी गोली, बोला कोरोना फैलाएगा क्या


लूडो खेलने के दौरान युवक को आई खांसी तो दोस्त ने मार दी गोली, बोला कोरोना फैलाएगा क्या


गोली लगने के बाद प्रशांत अस्पताल में भर्ती..


-लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया, इस घटना में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी..


लखनऊ, 16 अप्रैल 2020, नोएडा, कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है, देश में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं, लेकिन इस बीच ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, नोएडा के जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया, इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी।


गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती..


गंभीर हालत में युवक को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दया नगर में बीती रात जय, वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत चार दोस्त मंदिर के पास बैठकर लूडो खेल रहे थे, इसी बीच प्रशांत को खांसी आ गई, इस पर गुल्लू और दूसरे दोस्तों ने उससे कहा कि वो खांसकर कोरोना वायरस फैला रहा है, इस बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया, उन्होंने बताया कि गुस्से में आ कर गुल्लू ने प्रशांत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।


गोली लगने से युवक घायल..


पैर में गोली लगने के बाद घायल युवक प्रशांत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद घायल युवक प्रशांत को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है, ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि मंगलवार की देर रात जारचा कोतवाली में स्थित सेन्थली गांव के एक मंदिर पर चार लोग लूडो खेल रहे थे, लूडो खेलने के दौरान एक व्यक्ति को खांसी आ गई, इस बात पर विवाद हो गया और दूसरे व्यक्ति ने खासने वाले व्यक्ति को गोली मारी दी।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी