लखनऊ के लालबाग में सब्जी विक्रेता में कोरोना की पुष्टि, मरीज में कहां से आया कोरोना, लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम


लखनऊ के लालबाग में सब्जी विक्रेता में कोरोना की पुष्टि, मरीज में कहां से आया कोरोना, लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम




-स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाकर जांच में जुटी..



लखनऊ, 29 अप्रैल 2020, पूरी दुनिया में कोरोण वायरस की महामारी के चलते इंसान इस संकट से जूझ रहा है भारत में भी इसका बुरा असर पड़ा है और यहां भी कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित किया गया है जिससे कि लोग घरों में रहें, बाहर न निकल, सोशल दूरी बरकरार रहें, लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना लोगो तक पहुंचने में सफल हो रहा है, इसका मतलब लोग सावधानी नहीं बरत रहें हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कोरोना के आंकड़े भी ज्यादा पहुंच गए, प्रदेश में अब तक 2100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जिसमें से 477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 36 मौतें हुई हैं, प्रदेश में इस समय 1602 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। सक्रमण' मरीज में कोरोना कहां से आ रहा है, ये कई मरीजों में रहस्य ही बना हुआ है।


लखनऊ के लालबाग में कोरोना ने दी दस्तक..


ऐसे में अब सब्जी वाले में वायरस ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। लखनऊ के लालबाग मे कोरोना वायरस ने दस्तक दी है यहां सब्जी विक्रेता में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, सब्जी विक्रेता में कोरोना की पुष्टि के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लखनऊ के लालबाग में मंगलवार को सब्जी विक्रेता में कोरोना की पुष्टि हुई है। सैकड़ों लोग उसके पास से सब्जी ले गए। लिहाजा क्षेत्र में घर-घर डर पसरा हुआ है। वहीं सब्जी विक्रेता में वायरस कहां से आया। वो किस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया। सीएमओ की टीम दूसरे दिन भी पता नहीं कर सकी है। 


बताते चले कि लालबाग पनौना हाउस खंदारी बाज़ार स्थित कोरोना संक्रमित जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति सब्जी की दुकान लगाता है पानौना हाउस में किराए की दुकान है और उसी में किराए के मकान पर रहता है जहां इसी गली में उसकी सब्जी की दुकान होने से पूरे इलाके से लोग सब्जी खरीदने आते हैं कौन कौन संक्रमित सब्जी वाले से सब्जी ले गया इनके संपर्क में आए हुए लोगों की छानबीन चल रही है, लालबाग खंदारी बाज़ार निवासी जमुना प्रसाद संक्रमित सब्जी वाले के घर हेल्थ टीम पहुंची। इस दौरान 11 सैंपल घर वालों के जुटाए गए। वहीं 38 इलाके के अन्य लोगों के सैंपल संग्रह किए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में जाकर सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाकर जांच में जुटी है, इलाके को सील कर दिया गया है, वहीं ऐसे में ये पता लगाना कि संक्रमित के संपर्क में कितने और कौन कौन लोग आ सकते है ये हेल्थ टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है, बरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेकर लौट आई। लिहाजा सैकड़ों परिवार में संक्रमण फैलने का खतरा है। वहीं परिवार में यदि कोई अन्य पॉजिटिव आया, तो स्थित भयावाह हो सकती है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी