लग रही सब्जी मंडी में पुलिस ने दी दबिश, बाइको को कब्जे में लेकर वसूला समन्न शुल्क


लग रही सब्जी मंडी में पुलिस ने दी दबिश, बाइको को कब्जे में लेकर वसूला समन्न शुल्क


---सब्जी मंडी में रही भीड़ , हुआ लॉक डाउन उल्लघंन---


----लॉक डाउन और डिस्टेंस की उड़ाई गयी धज्जियां---


उत्तर प्रदेश।।  फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुढ़वा में विगत हफ्तों से सब्जी मंडी लग रही है जिसमें कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन और डिस्टेंस को धता बताकर लोगो द्वारा कानून की उड़ाई गयी धज्जियां। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा देने हेतु मंडी पर भीड़ एकत्रित होती आ रही है जहां आयी इस भारी भीड़ में नही दिखा कोरोना का भय और सभी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने के साथ मुंह मे नही लगाया गया माक्स। सब्जी मंडी की सूचना व सोशल मीडिया में खबर वायरल होने से पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने मंडी पर दबिश देने के दौरान 10 बाइकों को थाने लाकर वसूला सम्मन शुल्क।


प्राप्त जानकारी अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम  बुढ़वा में एक निजी भूमि पर सब्जी मंडी की बाजार लगती चली आ रही है जिस पर दुकानदारों के साथ जरूरतमंद लोगो द्वारा सामान व सब्जी लेने पर  एकत्रित भीड़ को देखा जा सकता था। जैसे ही सोशल मीडिया में  लग रही इस सब्जी मंडी को कैमरे में कैद कर खबर को वायरल किया तो विभागीय प्रशासन हरकत में आया, जहां आज थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार शर्मा अपने पुलिस बल के साथ ग्राम बुढ़वा में लगी सब्जी मंडी पर जैसे दबिश दी तो दुकानदारों में हलचल मच गई और चेतावनी दी की। लॉक डाउन खुलने तक सब्जी मंडी नहीं लगनी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने लगभग 10 दुकानदारों की बाइकों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचे और वहां सम्मन शुल्क लेकर छोड़ा गया।
दुकानदारों ने वार्ता दौरान बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के चलते सभी जगह की मंडियां बंद है लेकिन बुढ़वा में लोगो द्वारा  एक प्राइवेट जमीन पर सब्जी की दुकाने लगाकर बैठते थे जहां पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ होने पर अच्छी बिक्री हो जाती है । लेकिन आज पुलिस ने दबिश देकर हमारी बाइको को अपने कब्जे में लिया । जिसमे सम्मन शुल्क जुर्माने के रूप  देने के बाद छोड़ा गया है। मंडी में दुकान लगाने के दौरान 5 से 10 रुपये तक  कर देना पड़ता है।
बड़ी बात तो यह है कि वर्तमान कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन घोषित होने पर अपने घर में सुरक्षित रहने का फरमान जारी है जरूरत पड़ने पर सामग्री उपलब्ध कराने में सरकार प्रयासरत है। बाहर घूमने पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सुनिश्चित धाराओं के तहत कार्यवाही होगी। लेकिन लॉक डाउन का फरमान जारी हुए 2 सप्ताह हो रहे हैं । लेकिन इस बुढ़वा गांव में बराबर सब्जी मंडी लगती हुई चली जा रही है और विभागीय जिम्मेदार प्रशासन अभी तक मौन रहा, जहां पूरी तरह लॉक डाउन के साथ डिस्टेंस बनाए रखने के प्रति पूर्ण रूप से लापरवाही बरतते हुए धज्जियां उड़ाई गई और लग रही सब्जी मंडी पर कोई ऐसी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई जिस पर सब्जी मंडी संचालक व आने वाली भीड़ भाड़ में एकत्रित लोगों को सबक मिले कि कोरोना महामारी के संक्रमण से आम नागरिकों सहित भारत देश व अन्य देश परेशान हैं ।
    थाना पुलिस ने बताया कि और बुढ़वां गांव में लगी हुई  सब्जी मंडी पर दबिश दी गई। जहां लोगों को चेतावनी दी  गई कि लॉक डाउन  दौरान  सब्जी मंडी ना लगाएं। कोरोना संक्रमण का फैलाव होने का डर है और मौजूदा 10 दुकानदारों की बाइकों को कब्जे में लेकर सम्मन शुल्क के रुप में 08 बाइको से 2800 रुपया वसूला गया।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता