लालगंज के ग्राम सभा धनाभाद का मामला

  लालगंज के ग्राम सभा धनाभाद का मामला


 लालगंज बैसवारा के ग्राम सभा धनाभाद का है जहां पर ग्राम प्रधान मिश्रीलाल है देश में जहां इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जहां ठोस कदम उठा रही है वहीं पर ग्राम प्रधान की लापरवाही उजागर हुई है 2 दिन पहले वायरल वीडियो में देखा गया है कि बाहर से आए हुए लोगों  को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और वह अपना हाल बयां कर रहे हैं मामला धनाभाद ग्राम सभा का है जहां पर प्रधान द्वारा स्कूल में जो भी 6 लोग रखे गए हैं उनके कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं कराए गए किसी को खाना पानी दवा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। जानकारी के अनुसार जब वहां पत्रकार पहुंचे और जानकारी ली तो लोगों ने बताया की यहां पर उन्हें खाना पानी दवा प्रधान के द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई जो भी लोग मौजूद स्कूल में थे उनसे बात की तो उन्होंने भी बताया कि पानी तक की व्यवस्था नहीं है यहां पर बताएं कैसे हम लोग रहे कुछ लोग तो अपने घरों में रहने लगे हैं ग्रामसभा के लोगों ने बताया की प्रधान मिश्रीलाल हैं और प्रधान राजेश सिंह कर रहे हैं मौजूद राजेश प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया की प्रशासन से भी हमें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है तो मैं इन लोगों को कौन सी सुविधा मुझसे जो हो सकता है वह कर रहा हूं जानकारी लेने पर यहां तक भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी भी मुझे देखने नहीं आता है बाद में प्रधान ने कहा आज इन्हें डिग्री कॉलेज शिफ्ट करा दूंगा अब प्रशासन ही जाने इन की क्या व्यवस्था हो रही है


मनीष