कोरोना योद्धाओं का पुष्प से स्वागत कर की हौसला अफजाई
जहानाबाद /फतेहपुर के अंतर्गत थाना के पुलिस बल पर बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगी कमलेश व सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के संयोजक राजेश सिंह #कारागार राज्य मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ने गश्त कर रही पुलिस बल पर पुष्प वर्षा किया थाना जहानाबाद लाॅक डाउन का अनुपालन कराने हेतु कस्बा इंचार्ज विवेक कुमार अपने पुलिस बल के साथ गश्त पर थे जैसे ही कस्बे के मुख्य मार्ग चौक के पहुंचे वहां मौजूद सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के संयोजक राजेश सिंह कारागार राज्य मंत्री #प्रतिनिधि कैलाश शर्मा सभासद इन्द्रपाल गुप्ता, शिवाकांत,महेंद्र वर्मा,संतोष प्रधान,अजय आदि ने उनका पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
Jail Minister U P
Madhuraj Vishwakarma Bjp
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता