कोरोना योद्धा पुलिस का समाजसेवियों व ग्रामीणों ने किया सम्मान


कोरोना योद्धा पुलिस का समाजसेवियों व ग्रामीणों ने किया सम्मान


बाराबंकी
इस वक़्त पूरा विश्व क्रोना जैसी भायानक बीमारी से जूझ रहा है जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार जनता की सेवा व इलाज के लिए रात दिन एक कर रखी हैं तो वही बाराबंकी जनपद के जिला प्रशासन व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक 24 घण्टे जनता की हर समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे है इसी क्रम में देवा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह भी रात दिन एक करके एक परिवार के सदस्य के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं और समय समय पर अपनी जनता के बीच जाकर उनसे सुरक्षा की अपील करते रहते है कि आप सभी लोग अपने घर पर ही रहे बाहर ना निकले ये  आप के लिए सही नहीं है आपका बाहर निकलना आप के परिवार को आप के गांव को आप के देश को खतरे मे डाल सकता है साथ ही लोगो को जागरूक करते हुए बताया की ये क्रोना एक बहुत बड़ी बीमारी है ज़िससे नीपटने के लिए कानुन के नियामो का पलान करे।
 प्रभारी द्वारा कड़ी महनत को देखते हुए मो  कैफ किदवई युवा समाज सेवी और  गांव के लोगो साथ मिलकर थाना प्रभारी का सम्मान समारोह किया गया व सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया इसके साथ ही सम्मान समारोह के बीच लोगो ने सोशल डेस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा।


Report@Tabrez Warsi