कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 53 पत्रकार, सभी को आइसोलेशन में रखा गया


171 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें जांच की रिपोर्ट आने पर 53 कैमरामैन एवं पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए..



-टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने भी इसकी पुष्टि की..



लखनऊमुंबई, 20 अप्रैल 2020, कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में दिन रात रिपोर्टिंग कर रहे महानगर के 53 कैमरामैन एवं पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को गोरेगांव उपनगर के एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तथा मंत्रालय एवं विधानभवन पत्रकार संघ की मांग पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 171 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाने की व्यवस्था की थी। आज इस जांच की रिपोर्ट आने पर 53 कैमरामैन एवं पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीएमसी प्रवक्ता विजय खबाले के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर पत्रकारों में एसिम्पटोमैटिक लक्षण पाए गए हैं। अब बीएमसी इन पत्रकारों के संपर्क में आए हाई रिस्क एवं लो रिस्क लोगों की पहचान करने में जुट गई है । दरअसल मुंबई में सोमवार को 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी क्वारंटाइन में हैं।


171 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें जांच की रिपोर्ट आने पर 53 कैमरामैन एवं पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए..


बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, फोटोग्राफर्स, वीडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स सहित 171 पत्रकारों को टेस्ट किया गया था। अधिकांश पत्रकारों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।


-टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इसकी पुष्टि की..


 पत्रकारों की एक असोसिएशन के पदाधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह यहां आयोजित एक स्पेशल कैंप में मीडिया कर्मियों का परीक्षण किया गया था, जिसमें करीब 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए। टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, लेकिन करीब 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विनोद जगदाले ने कहा कि इस आंकड़े के और भी ऊपर जाने की आशंका है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही क्वारंटीन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी