किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने लगातार 28 वे दिन भी अपने आवास से भोजन के पैकेट बना के गरीब जनता में बांटे
किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मनीष यादव दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुका करोना वायरस लखनऊ जिला के काकोरी क्षेत्र में रहने वाले किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मनीष यादव संकट की इस घड़ी में लगातार 28 वे दिन भी अपने आवास से भोजन के पैकेट बनाके लगभग 3500 पैकेट गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जो अंधे की चौकी दुबग्गा आलमबाग चौराहा कानपुर रोड बाईपासl किला बुद्धेश्वर काकोरी मोड़ आगरा एक्सप्रेसवे खुशाल गंज आस-पास के गांव में भी भोजन वितरित किया मनीष यादव जी का कहना है कि जब तक ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाया है तब तक हम लोगों की सेवा करते रहेंगे गरीब और असहाय लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
अनिल कुमार काकोरी सवांददाता