कस्बों, गांवों, गलियों,का हुआ सैनिटाइजेशन....
जगतपुर (रायबरेली)
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जगतपुर ग्राम प्रधान तारा देवी आदेशानुसार प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत यादव ने सफाईकर्मचारी के द्वारा जगतपुर कस्बों गांवो तथा गालियों नालियों को रविवार सैनिटाइजेशन कराया गया जिससे बढ़ते हुए, संक्रमण से आसानी से बचा जा सके।
दीपक कुमार जगतपुर संवाददाता