कमला नगर आगरा में कर्म योगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुलिसकर्मियों और समस्त कोरोना फाइटर का किया गया स्वागत

 



कमला नगर आगरा में कर्म योगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुलिसकर्मियों और समस्त कोरोना फाइटर का किया गया स्वागत



कमला नगर आगरा में कर्म योगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुलिसकर्मियों और समस्त
 कोरोना फाइटर का स्वागत किया। गया जिसमें सोसाइटी के निवासियों द्वारा पुलिस का  धन्यवाद किया गया। साथी सोसाइटी की महिलाओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर फूल बरसा कर पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई की और यह भरोसा दिलाया कि इस महामारी में समस्त सोसाइटी के लोग उनके साथ हैं। पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह और उनके सभी परिवार जन पूर्ण रूप से लोग डाउन का पालन करेंगे। साथ ही सभी लोगों को जागरूक भी करेंगे।
इस मौके पर सोसायटी के।
 पवन बंसल( अध्यक्ष) और सभी सोसाइटी के सदस्य और महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


 


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता