कैनी ग्राम सभा में बाहर से आए हुए परदेसियों को अपने ग्राम  के प्राइमरी विद्यालय में 14 दिन तक रहने के लिए किया पूरा इंतजाम 

 



 
कैनी ग्राम सभा में बाहर से आए हुए परदेसियों को अपने ग्राम  के प्राइमरी विद्यालय में 14 दिन तक रहने के लिए किया पूरा इंतजाम 
👉और जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम क्षेत्र अधिकारी को इस बात को  दिशा निर्देश दिए हैं कि दूसरे शहर में आए हुए लोगों को 14 दिन तक एकांतवास में रहने के लिए सभी गांव में( क्वाटर टीन )प्राइमरी विद्यालय सेंटर  बनाए गए हैं इन सेंटरों पर रखे गए लोग पाते ही घर भाग जा रहे हैं या फिर परिजनों को सेंटर बुलाकर करीब बैठकर उनसे बातचीत करते हैं लोग भोजन भी अधिकतर घर से मंगवाते हैं लेकिन ग्राम प्रधान का कहना है कि कोई भी सामान अपने घर से ना लाएं यह सारी व्यवस्था की जाएगी और ग्राम प्रधान ने कहा है कि जो व्यक्ति गांव के सेंटर से भागे उसे नजदीकी के आश्रम पद्धति विद्यालय अस्थाई को क्वार्टर टीम सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा साथ ही f.i.r. भी दर्ज करा दी जाएगी विद्यालय में शिफ्ट होने के बाद कोई भी किसी  नहीं पाएगा 14 दिनों तक अपनों को छोड़िए ग्रामीणों तक का मुंह देखना नसीब नहीं होगा वह भी चारदीवारी के भीतर पूरे इतिहास के साथ रहना पड़ेगा मनमानी करने पर डंडे भी खाने पड़ेगे।


मक्खन लाल कौशाम्बी सवांददाता