जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के आदेशों का पालन कर रहे हैं अधीनस्थ


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के आदेशों का पालन कर रहे हैं अधीनस्थ


जगतपुर (रायबरेली) - कोरोनावायरस अलर्ट के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशों का  पूरी तरह से पालन किया जा रहा है । शहरों से अपने गांव आ रहे  लोगों की जिम्मेदारी ग्रामप्रधानों, लेखपालों को एसडीएम महोदय ने सौंपी है।  जितने लोग बाहर से आए हैं। उनको 14 दिनों के लिए  ग्राम सभा के स्कूलों में  चिकित्सा दृष्टिकोण से रोका गया है। उनकी जांच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब चिकित्सकों के निर्देशानुसार उनको घर के लिए छोड़ दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि मनोहर गंज ग्राम प्रधान पिंकी देवी पत्नी अंम्बिका चौधरी ने दूसरे दिन भी बाहर से आए हुए लोगों को प्रशासन के द्वारा उपलब्ध सामग्री से  प्राथमिक विद्यालय में भोजन की व्यवस्था कराई। जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति  भी बराबर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति का माहौल है ।इस मौके पर मनोहर गंज ग्राम सभा लेखपाल चंद्रभान सहित ग्राम सभा के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे। चिकित्सकों द्वारा बराबर इनका देखभाल किया जा रहा है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर