जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली से रखी मांग  उत्तर प्रदेश(रायबरेली)

                   
 जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली से रखी मांग 


उत्तर प्रदेश(रायबरेली)
*१-जनपद के 4 विद्यालयों के प्रधानाचार्य 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन विद्यालयों के वरिष्ठ शिक्षकों के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में हस्ताक्षर प्रमाणित होना बाकी है। उसके कारण अप्रैल माह के वेतन के भुगतान में कठिनाई है। गोविंद सिंह इंटर कॉलेज रौतापुर, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सरेनी, भागीरथी इंटर कॉलेज मुराई बाग, तथा राजा जितेंद्र सिंह इंटर कॉलेज अटरा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित करने की कार्यवाही की जाए।*
*२-सर्वोदय इंटर कॉलेज सलोन एवं वसी नकली नेशनल इंटर कॉलेज रायबरेली के शिक्षकों और कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन भुगतान हेतु समुचित कार्यवाही की जाए.।*
*३-विगत वर्षों के सामूहिक बीमा के दावों के भुगतान हेतु बीमा निदेशालय प्रयागराज से स्वीकृत के साथ उक्त मद में धन विगत 2 माह पूर्व आपके कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। लाक डाउन के कारण अभी तक भुगतान नहीं हो सका है। भुगतान संबंधित ‌ के खातों में यथाशीघ्र किया जाए।*
*४-मानदेय पर नियुक्त सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्यकाल 20 मई तक होना है। जिस के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ द्वारा आपको पत्र भी प्रेषित किया गया है ।कृपया उक्त के अनुपालन में आदेश निर्गत कर मानदेय शिक्षकों का कार्यकाल 20 मई तक करने  का कष्ट करें।*
*५-प्रोन्नत वेतनमान एवं चयन वेतनमान के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।*
*६- जनपद के माध्यमिक* *शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना से संबंधित कार्य में लगाई गई है* *साथ ही उन्हें ऑनलाइन शिक्षण कार्य  के लिए भी बाथ्य किया जा रहा है। दोनों कार्य एक साथ असंभव है । यदि अपरिहार्य कारणों से कोरोना कार्य में शिक्षकों को लगाया जाता है तो उन्हें सुरक्षात्मक किट्स उपलब्ध कराया जाए तथा उनके परिवारों की सुरक्षा  हेतु एक करोड़ का बीमा कराया जाए। आवागमन हेतु उन्हें आवश्यक पास भी उपलब्ध कराया जाए।*
        ‌   *सादर-*
*जगजीवन प्रसाद शुक्ला सदस्य राज्य कार्यकारणी राकेश कुमार मिश्रा अध्यक्ष ,शैलेश कुमार बाजपेई मंत्री, नन्हे लाल कोषाध्यक्ष ,प्रमोद कुमार यादव ऑडिटर*
*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली*
                प्रेम चंद भारती वरिष्ठ
                 संवादाता रायबरेली