जब तक कोरोना वायरस भारत छोड़कर नहीं चल जाता यह सेवाएं अनवरत चलती रहेंगी।
कोरोना वायरस के खिलाफ हम हैं योद्धा
रायबरेली (सेमरा)
समाजसेवी चंदन सिंह ने सेमरा आंगनबाड़ी केंद्र में संभाला मोर्चा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के खाने-पीने का किया इंतजाम।वही सुबह नाश्ता की भी ब्यावस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना वायरस भारत छोड़कर नहीं चल जाता यह सेवाएं अनवरत चलती रहेंगी।
मनीष श्रीवास्तव