हफ्ते में 2 दिन रहेगी बंदी केवल 5 दिन 9:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आज से ही लागू होगा कस्बे में नियम कल बन्द रहेंगी दुकाने


हफ्ते में 2 दिन रहेगी बंदी केवल 5 दिन 9:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आज से ही लागू होगा कस्बे में नियम कल बन्द रहेंगी दुकाने



*जहानाबाद/फतेहपुर* जहानाबाद कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते व रमजान पर्व को लेकर आज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई बैठक में फैसला लिया गया की नगर में अब हफ्ते में केवल 5 दिन दुकाने ही खोली जाएंगी जिसमे सोमवार और गुरूवार को दुकाने बन्द रहेंगी  दुकान खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी गईं है तो वंही  रमजान माह में लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करे एक घर मे कई घर के लोग इक्कठा हो कर नमाज नही अदा करे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता