डाकिये को करें फोन और घर बैठे किसी भी बैंक से अपने खाते से निकालें रुपया

डाकिये को करें फोन और घर बैठे किसी भी बैंक से अपने खाते से निकालें रुपया


डाकियों को देना होगा आधार नंबर व अंगूठे का निशान


रायबरेली । डाक विभाग के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा विगत छ: माह पूर्व एईपीएस अर्थात आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस का प्रारंभ किया गया था । इस सेवा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने आधार लिंक किसी भी बैंक के खाते से अधिकतम 10000 रुपये की राशि किसी भी डाकघर से प्राप्त कर सकता है । इसके लिए उसे डाकघर में उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपने अंगूठे को लगाना होता है । जिससे आधार सूचना का मिलान करने के उपरांत भुगतान किया जाता है ।
रायबरेली डाक मंडल में विगत छ : माहों में इस सेवा के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक की धनराशी आमजन के बीच में वितरित की जा चुकी है । वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जहाँ आमजन कोरोना वायरस के सक्रमण से भयभीत है तथा संपूर्ण भारत में लॉक डाउन चल रहा है तथा भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा किसानों,
गरीबजनों को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, मनरेगा कर्मियों की राशि आदि उनके जनधन खतों में प्रेषित की गयी है जिनको निकालने हेतु समाज के ये सभी वर्ग बैंकों में जाकर कोविड -19 के दिशा निर्देशों का अनुकरण न करते हुए भारी भीड़ बैंकों में लगा रहे है । अधीक्षक डाकघर रायबरेली सुनील कुमार सक्सेना ने यह बताया कि इस समस्या से निजात दिलाने हेतु रायबरेली डाक मंडल व रायबरेली जिला प्रशासन ने मिलकर एक रोडमैप तैयार किया है जिसके तहत रायबरेली जिले की 90 ग्राम पंचायतों पर प्रधानों के सहयोग से प्रतिदिन डाक विभाग अपने ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थियों को उक्त राशियों का भुगतान कराया जायेगा । यह कार्यक्रम अगले 10 से 15 दिवसों तक लगातार संचालित होता रहेगा । जिससे ग्राम पंचायतों के सभी लाभार्थियों को घर बैठे उक्त धनराशि प्राप्त हो सकेगी । यह कार्यक्रम दिनांक 13 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है तथा 15 अप्रैल तक लगभग 3000 लाभार्थियों को रु 40 लाख से अधिक का भुगतान किया जा
चुका है।
अधीक्षक डाकघर रायबरेली सुनील कुमार सक्सेना ने यह भी बताया कि इसी क्रम में तहसील व कस्बों के स्तर पर उपलब्ध डाकघरों में भी यह सुविधा उपलब्ध है जहाँ पहुँच कर कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक खातें का पैसा निकाल सकता है । इसके अतिरिक्त डाक विभाग द्वारा कुछ चिन्हित स्थलों पर जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है, आमजन सम्बंधित पोस्टमास्टर के मोबाइल नंबर पर काल करके अपने घर पर ही 10000 रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकते है।


ऐसे निकाल सकेंगे बैंक खाते से पैसा


सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा। पोस्ट ऑफिस का इंचार्ज अपने स्टाफ को आपके घर पर भेजेगा और स्टाफ द्वारा आपसे संपर्क कर मोबाइल नंबर लिया जाएगा और वह अपने मोबाइल एप अथवा माइक्रो एटीएम एंड यूजर में दर्ज करेगा। नंबर दर्ज करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा । ओटीपी एप पर डालते ही आधार नंबर मांगेगा और इसका नंबर भी मशीन में दर्ज करना होगा। फिर डिवाइस पर आपका अंगूठा निशान लेगा और पूछेगा कि किस बैंक से पैसा निकालना चाहते हैं । बैंक का नाम डालते ही आपके खाते की सारी डिटेल एप पर आ जाएगी। फिर आपसे वांछित राशि पूछकर वह एप पर दर्ज करेगा । इसके बाद एक बार फिर अंगूठा निशान लेकर आपको वांछित राशि दे देगा।
 
शिवेंद्र प्रताप सिंह
जगतपुर