चार्ट के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आम जनमानस को कर रहे, जागरूक

चार्ट के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आम जनमानस को कर रहे, जागरूक


ऊंचाहार (रायबरेली) -  रंगोली चार्ट के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आम जनमानस को घरों में रहने एवं लॉक डाउन का पालन करने के लिए किया जा रहा है जागरूक
आगामी 3 मई तक लॉक डाउन का पालन करने एवं घरों में रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है जिसे बेसिक शिक्षा विभाग पिछले लॉक डाउन अवधि से लेकर अब तक लगातार पूरे जनपद में मीना राजू मंच जो प्रत्येक विद्यालय में गठित है की सुगम करता टीम एवं बच्चों द्वारा घर बैठे चार्ट पोस्टर रंगोली गीत स्लोगन वीडियो और नई विधा पपेट के माध्यम से गांव-गांव घर-घर तक संदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा की दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं संचालन में देकर जनपद को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आम जनमानस को घरों में रहे सुरक्षित स्वस्थ रहें के प्रति जागरूक किया जा रहा है आज की जागरूकता टीम में ऋचा गोस्वामी विकास खंड बछरावां डॉक्टर शारदा सिंह हरचंदपुर राखी वर्मा अमावा सौदामिनी सिंह राही से कांति मौर्य ऊंचाहार से महिमा शुक्ला शिवगढ़ से शशि वर्मा द्वारा अपने अपने विकासखंड के बने अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति तथा शिक्षकों के ग्रुप में संदेश भेज कर 3 मई तक लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए जनपद वासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान का संयोजन कर रहे एस एस पांडे ने कहा कि इस जागरूकता अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संदेश देकर उन्हें स्वच्छता अपनाने बाहर न निकलने घरों में रहने तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए सरल और प्रभावशाली तरीके से जागरूक किया जा रहा है श्री पांडे इस अभियान में जनपद की मीडिया के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है मीडिया द्वारा इस अभियान को जबरदस्त सहयोग दिया जा रहा है।


दीपक कुमार जगतपुर संवाददाता