बोरानाडा जोधपुर पंकज फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री को कराया सेनेटाइज
बोरानाडा जोधपुर पंकज फूड प्रोडक्ट के चेयरमैन कपिल गिदवानी ने फैक्ट्री में सैनिटाइजर करवाया और इसका जिम्मा मैनेजर राहुल बोस को सोपा
जोधपुर: बोरानाडा रीको एरिया पंकज फूड प्रोडक्ट्स के चेयरमैन कपिल गिदवानी ने कोराना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए फैक्ट्री स्टाफ को सतर्क रहने की हिदायत दी और कहां सोशल डिस्टेंसिग जरूर रखे साबुन से जितना हो सके हाथ धोऐ कोई भी स्टाफ में लापरवाही ना करें नियम का पालन करें और साथ ही मैनेजर राऊल बोस को जिम्मेदारी सौंपी की वह मशीनरी परिसर में वा लेबर काउंटर से लेकर पूरी फैक्ट्री में दिन में दो या तीन बार सैनिट्राईज करें स्टाफ की पूरी निगरानी रखें और बाहर से कोई भी गाड़ी अंदर आने से पहले सैनिटाइज करने के बाद ही ले।
रिपोर्टर आरब समाणी