बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना वारियर्स का भव्य स्वागत
इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में लगे सभी सफाईकर्मी समाज की सच्ची सेवा में जुटे हुए हैं और *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ* के स्वयंसेवकों ने इस त्याग व समर्पण की सच्ची भावना से अवगत होते हुए काकोरी खण्ड के समस्त *सफाई नायकों* आज पुष्प वर्षा कर उन सभी का अभिनन्दन व सम्मान किया। साथ ही इन स्वच्छता कर्मियों को जलपान कराया गया एवं सोशल डिस्टेसिंग पर पूरा जोर दिया गया ।। भाजपा से विजय मौर्या जिला महामंत्री ,रविराज जी मण्डल अध्यक्ष, रोहित साहू पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष , सभासद ब्रजेश कुमार , सभासद मनीष गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तरफ से रमाकान्त जी मा० सह विभाग संघचालक , मनोज जी जिला कार्यवाह , अभय जी जिला प्रचार प्रमुख ,अंजनी जी खण्ड कार्यवाह , सनी जी सह खण्ड कार्यवाह , हरिओम जी खण्ड महाविद्यालयन विद्यार्थी प्रमुख , महीन गुप्ता , धवन गुप्ता , विनायक जी , डॉ॰ विवेक जी , राजन शर्मा उपस्थित रहे।
अनिल कुमार काकोरी सवांददाता