अपना जीवन ,दाव,पर लगाकर, मुश्किल की घड़ी में राजेश कुरील, रोहित चौधरी ने लोगों के बने मसीहा।

अपना जीवन ,दाव,पर लगाकर, मुश्किल की घड़ी में राजेश कुरील, रोहित चौधरी ने लोगों के बने मसीहा।


19 अप्रैल 2020 रायबरेली
कोविड-19 लाकडाउन  के बढ़े समय सीमा में  गरीब ,निराश्रितों असहायों के सामने यह समय बहुत ही मुश्किल हालातों से गुज़र रहा हैं क्योंकि रोज़मर्रा की कमाई कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामने बन्दी के चलते चौतरफा मार पड़ी हैं। वही असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले बहुत से हमारे मज़दूर,दुकानों में काम करने वाले, जानकारी के अभाव में श्रम विभाग में पंजीकृत न होने की वजह से सरकारी सुविधा से भी वंचित रह जा रहे हैं।
 ऐसे में मदद के लिए आगे आये बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं sc/st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन व समाज के मिशनरीज लोगों के सहयोग से एवं रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संचालन में संचालित "पंचशील- अन्न- बैंक " शहर में रह रहे गरीब,दिहाड़ी मजदूर,वृद्धा विधवा,असहाय,निराश्रित लोगों के घर-घर पहुंच कर "अन्न दान"( खाद्यान्न सामाग्री वितरण) करके उनके खाने का प्रबंध कर रही हैं।जिसके चलते रायबरेली शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।


लॉक डाउन के प्रथम चरण से निरन्तर गरीबो की सेवा में संचालित "पंचशील अन्न बैंक"मोबाइल सेवा लॉक डाउन के द्वितीय चरण के पाँचवे दिन भी धमसिराय का पुरवा (डेरा), बाबा कुटी रतापुर डेरा, प्रगतिपुरम,खसपरी,त्रिपुल पावर हाउस, सर्वोदय नगर,के गरीबो को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।


आज रायबरेली के अलग-अलग वार्ड (छोटी बाजार, विशम्भर मार्केट, कैपरगंज,आनंद नगर, निराला नगर, गोरा बाजार, इंदिरा नगर, नेहरू नगर अन्य) में चौकीदारी कर रहे चौकीदार भाइयो को भी इंद्रा नगर में बुलाकर राशन किट प्रदान की गयी।


बी०एल०रॉवत ,शिव कुमार ,मन्ना लाल रॉवत एवं बुद्धप्रिय गौतम एक दिन पूर्व उक्त जगहों का निरीक्षण कर ज़रूरतमन्द परिवारों से व्यक्तिगत बातचीत कर चिन्हित किया एवं आज राशन किट वितरित कराने में भी विशेष योगदान रहा ।


पंचशील अन्न बैंक में विशेष सहयोगी के रूप में मोहित कुमार,पी सी भारती,शिव प्रसाद ,राम बहादुर जी एवं अन्य लोगो के अंशदान के चलते चलते निरन्तर पंचशील अन्न बैंक शहरवासियों की सेवा में 24x7 समर्पित हैं।
             प्रेम चन्द भारती,वरिष्ठ
             संवाददाता, रायबरेली