अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से हुई दिहाड़ी मजदूर की मौत, लॉकडॉन में घरेलू सामान लेने निकला था बाहर


-परिजनों का आरोप है कि रिजवान को रोककर पुलिस कर्मियों ने की थी लाठी से पिटाई..



-अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने भी घटना के बाबत जानकारी एकत्र कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया..



 लखनऊअंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में लॉकडाउन के दौरान घरेलू सामान लेने निकले दिहाड़ी मजदूर युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जापुर दक्षिणी मुहल्ले (चटोरी गली) का है। मुहल्ला निवासी इसराइल का 22 वर्षीय पुत्र रिजवान अहमद दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोप है कि गत 15 अप्रैल को शाम चार बजे घरेलू सामान लेने गया था। पोस्ट ऑफिस के निकट पुलिस का एक वाहन पहुंचा। इसमें एक महिला दारोगा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरोप है रिजवान को रोककर पुलिस कर्मियों ने लाठी से पिटाई कर दिया। घायलावस्था में युवक घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पिता के मुताबिक लॉकडाउन व पुलिस की दहशत से घर पर ही रिजवान का देशी उपचार सिकाई आदि करता रहा। हालत बिगड़ने पर शुक्रवार को इलाज के लिए सीएचसी टांडा ले जाया गया। यहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।



क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पिता इसराइल ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने भी घटना के बाबत जानकारी एकत्र कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस..


घटना की सत्यता के लिए पुलिस पोस्ट ऑफिस के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने में जुटी है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट ने बताया शुक्रवार को 10.20 बजे युवक रिजवान को लेकर परिजन आए थे। उसके बाएं पैर के पीछे जंघे पर चार-पांच दिन पुरानी चोट के निशान व सूजन था। सांस फूलने की भी शिकायत रही। 


-अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने कहा मामले की जांच की जा रही है..



घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र का कहना है कि परिजनों ने पुलिस की पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेजा जा रहा है। पुलिसकर्मियों पर युवक की पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। वही युवक की मौत से पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी