अला अधिकारियों ने किया रामपुर के टांडा छेत्र में किया भ्रमण


अला अधिकारियों ने किया रामपुर के टांडा छेत्र में किया भ्रमण


एस डी एम (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) टांडा /क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा मय फोर्स के साथ टांडा क्षेत्र में भ्रमण किया व इमाम बाड़ा में ली  तलाशी /और जानकारी ली एवं सी एच सी टांडा में निरीक्षण किया। पूरे छेत्र का भ्रमण किया और लोगो को संदेश दिया कि घरो में रहे घर पर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। कुछ लोग जो लॉक डाउन का उलंघन कर रहे थे उनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया। अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया सवांददाता जावित्री देवी के अनुसार लोग अब प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन कर रहे उनसे काफी लोगो से बात चीत हुई लोगो का कहना है कोरोना से डरना नही लड़ना है।


जावित्री संवाददाता टांडा रामपुर की रिपोर्ट