14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को ब्लॉक द्वारा वितरित किया गया राशन
जगतपुर (रायबरेली)
ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बाहर से आए हुए लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों को होम कारंटाइंड के लिए राशन वितरित किया गया जिसमें आटा 10 किलो चावल 10 किलो आलू 5 किलो नमक 500 ग्राम मसाले 500 ग्राम व सरसों का तेल 1 लीटर अरहर दाल 2 किलो भुना चना 2 किलो आदि सामग्री बी डी ओ जगतपुर व एडीओ पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जगतपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के पंचायत भवन मे जाकर ग्राम प्रधान व गांव के अन्य लोगों की उपस्थिति में वितरित किया गया।
सत्येंद्र कुमार